Tree Plantation

रोटरी क्लब मेरठ की वर्ष 2022-23 की प्रथम सभा दिन 01 जुलाई 2022 को सामुदायिक सेवा के रूप मनायी गई। सभा को वृक्षारोपण के रूप मैं मनाया गया और साथ ही डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंट डे भी मनाया गया। सभा मै करीब 50 सदास्यो उपस्थित रहे।