दिनांक 07 जुलाई 2022 क्लब का अधिष्ठापन समारोह किया गया जिसके मुख्य अतिथि थे आर०आई डाॅयरेक्टर 2023-25 पी०डी०जी रो० अनिरुद्ध रॉय चौधरी एवम विशिष्ट अतिथि थे मण्डलाध्याक्ष रो० डी०के शर्मा जी। सभा में 6 पी०एच०एफ बनाए गए तथा 14 नए सदस्यों को जोड़ा गया। अन्य डिस्ट्रिक्ट के रोटेरीयंस भी सभा मै उपस्थित रहे । सभा में लगभग 200 लोग मौजूद थे।

