Family Meet – The TEEJAMOTSAVA

दिनांक 21 जुलाई 2022 को क्लब की परिवारिक सभा मैंगो एवं तीज पार्टी “तीजामोत्सव” मनाई गई। सभा में सभी सदास्यों ने चटपटी चाट व स्वादिष्ट आमों का आनंद लिया। सभी ने फूलों से सजे झूले का आनंद लिया। सभा में कुल 140 लोग मौजूद थे।