रोटरी क्लब मेरठ की अगस्त माह की प्रथम सभा सामुदायिक सेवा सभा के रूप में मंगलवार दिनांक 2 अगस्त 2022 को इस्माईल नेशनल पीजी कॉलेज, बुढ़ाना गेट, के प्रांगण में संपन्न हुई। सभा में रोटरी क्लब मेरठ द्वारा कॉलेज में स्थापित RCM SINGER CENTRE का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीडीजी रो मनीष शारदा जी, रो रीमा शारदा जी एवं विशिष्ट अतिथि अल्पना सरना जी (GENERAL MANAGER HR & CSR, SINGER INDIA LTD) के द्वारा किया गया ।

