दिनांक 16 अगस्त 2022 को रोटरी क्लब मेरठ ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्श मै आजादी का अमृत उत्सव भव्य रूप में आई०एम०ए हॉल मे मनाया गया।
सभा के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सैनानी श्री कृष्ण कुमार खन्ना जी एवं विशिष्ट अतिथि हमारे प्रिय मण्डलाध्यक्ष रो० डी०के शर्मा जी के सुपुत्र रो० सागर शर्मा एवं पुत्रवधु रो० पायल गौड़ जी रहे ।
कार्यक्रम की संयोजिका रो० वर्षा जैन एवं रो० तनु अग्रवाल ने विशेष अंदाज मे कार्यकर्मो को प्रस्तुत किया । रो० मनोज वाजपयी एवं मास्टर विहान जैन ने दादा पोते के रोचक अंदाज मे भारत देश की आज़ादी की कहानी सभी के सम्मुख दिखायी ।कार्यक्रम के माध्यम से SAVE GANGA एवं SAY NO TO PLASTIC का मेसेज सभी को दिया गया। कार्यक्रम मे कैट शो के माध्यम से पूर्ण भारत की सभय्ता को भी दर्शाया गया। कार्यक्रम की विशेष महत्वता यह थी की कुल 42 लोगो ने कार्यक्रम मे भाग लिया । सभा मे कुल 165 लोग मौजूद रहे । सभा मे आये मुख्य अतिथि ने अपने शब्दों मे आजादी के संघर्ष की कहानी बतायी एवं रंग दे बंसती सांग का जिक्र अपने उद्बोधन मे किया। रो० सागर व रो० पायल कार्यक्रम को बहुत सराहा व सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए ।


