रोटरी कल्ब मेरठ का अधिषठापन समारोह दिनांक जूलाई 6, 2023 को आई एम ए हाल, बच्चा पार्क, मेरठ पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि एवं अन्य गणमान्य रोटेरियन्स द्वारा दीपप्रज्वलन से किया गया। रोटरी एन्स द्वारा सुरमधुर वन्देमात्रम् गीत प्रस्तुत किया गया। मुरादाबाद से आयी मंडलाध्यक्ष निर्वाचित रो० Deepa Khanna अधिष्ठापन अधिकारी थी। कल्ब के आये मुख्यअतिथि एवं समस्त मेहमानों का रो० विकास गोयल व अन्य टीम द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।








