Speaker Meet

Rotary Club Meerut की वार्ता सभा 3 अगस्त को आई एम ए हॉल मेरठ में संपन्न हुई क्लब के सदस्यों के लिए आयोजित इस सभा के विद्वान वक्ता प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ Amit Pathak जी रहे डॉ अमित पाठक सेंटर फॉर मिलट्री हिस्ट्री एंड कनफ्लिक्ट स्टडीज के सीनियर फेलो है। सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष रो Akash Jain व सचिव रो Sunil Tyagi द्वारा डॉ अमित पाठक का स्वागत किया गया रो Neeraj Kumar व रेणु जी द्वारा वंदेमातरम गाया गया। डॉ अमित पाठक का परिचय सदन के समुख रो अरविंद गोयल द्वारा दिया गया। मेरठ का इतिहास विषय पर आयोजित वार्ता में ऐतिहासिक मेरठ के बारे में बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई उन्होंने बताया मेरठ का मूल नाम में राष्ट्र था उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक मेरठ वह स्थान है जहां महान महाकाव्य महाभारत के कई पौराणिक निशान पाए गए हैं उन्होंने बताया कि रावण की पत्नी मंदोदरी भी इसी स्थान की थी शहर का सुप्रसिद्ध काली पलटन मंदिर जगन्नाथ मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है यहां से ही देश में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई थी महाभारत काल के अनेक स्मारकों को संजोए हुए हस्तिनापुर क्षेत्र मेरठ में ही आता है. इसके अलावा द्रोपदी की रसोई, मुस्तफा महल ,सैंट जॉन चर्च ,शहीद स्मारक , शाहपीर, सूरज कुंड मंदिर , विदुर का टीला आदि मेरठ के ऐतिहासिक स्थलों से जुड़े रोचक तथ्य को सभी के सामने रखा । वार्ता बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक रही। इस सभा मे रोटरी क्लब उमंग के सदस्य रो Sameer Agarwal व रो Pankaj Jain की भी सहभागिता रही। डॉ Ashok Bendre द्वारा मख्य अतिथि डॉ अमित पाठक का धन्यवाद प्रेषित किया गया। अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

अध्यक्ष रो आकाश जैन ने डॉक्टर अमित पाठक का ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

आकाश जैन

अध्यक्ष

रोटरी क्लब मेरठ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *