![](https://rotaryclubmeerut.org.in/wp-content/uploads/2023/12/375555007_1020981062547998_532152988835724985_n-1030x1030.jpg)
![](https://rotaryclubmeerut.org.in/wp-content/uploads/2023/12/375462021_1020980932548011_3212633507878774919_n-1030x1030.jpg)
![](https://rotaryclubmeerut.org.in/wp-content/uploads/2023/12/375303288_1020980905881347_3036997978347302649_n-1030x1030.jpg)
![](https://rotaryclubmeerut.org.in/wp-content/uploads/2023/12/375461514_1020980862548018_5888603659051502755_n-1030x1030.jpg)
![](https://rotaryclubmeerut.org.in/wp-content/uploads/2023/12/373541506_1020978355881602_8309053130332438355_n-1030x464.jpg)
आज Rotary Club Meerut के द्वारा श्री सनातन धर्म कन्या इन्टर कॉलिज बुढाना गेट मेरठ में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षको को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें मंडलाध्यस रो० अशोक गुप्ता मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे तथा पूर्व मण्डलाध्यक्ष रो० Sangeeta Kumar व डिस्ट्रिक्ट साक्षरता कमिटी चेयरमैन रो० Hemant Agarwal विशिष्ट अतिथि व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रो रामबाबू शामिल रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब मेरठ के अध्यक्ष रो० Akash Jain व सचिव रो० Sunil Tyagi जी द्वारा २४ शिक्षिकाओं को प्रमाणपत्र एवं उपहार वितरित किये गये तथा कार्यक्रम के संयोजक रो० Sanjay Sharma ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर एस०एस०डी० इन्टर कॉलिज में रोटरी क्लब मेरठ की ओर से 20 सिलाई मशीन लगाकर रोटरी सिंगर सिलाई केन्द्र की स्थापना की गयी जिसका विधिवत उदघाटन मंडलाध्यस रो० Ashok Gupta के द्वारा किया गया, जिससे वहां पढ़ रही छात्राओं को सिलाई कढाई का डिप्लोमा कोर्स कराया जा सकेगा जो सिंगर द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स होगा जिससे छात्राओं को फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर कालिज की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये तथा कॉलिज के प्रबन्धक डॉ० ओ०पी० शर्मा, उप प्रबन्धक श्रीमती रेखा शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ० मनमोहिनी द्वारा रोटरी क्लब मेरठ के सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो० Prateek Jain रो० Tripty Mittal रो Sushil Kumar , रो० संजय मित्तल, रो० जगदीश गुप्ता, रो० Bhishmbar Kapoor , रो० Manoj Bajpai , निर्देशक रो० Saral Madhav रो० Neeraj Kumar , रो के जी अग्रवाल, रो० Alowk Bansal रो Priyanka Singhal आदि उपस्थित रहे।
रो आकाश जैन
अध्यक्ष