Eye Checkup Camp

आज दिनांक 09 सितंबर 2023 को Rotary Club Meerut के द्वारा श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट मेरठ के प्रांगण में छात्राओं व शिक्षिकाओं के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिवर का आयोजन किया गया । रोटरी क्लब मेरठ के अध्यक्ष रो० Akash Jain व क्लब सचिव रो सुनील त्यागी द्वारा डॉ संजय गुप्ता व स्कूल प्रधानाचारिया मनमोहिनी जी का स्वागत कर सभी उपस्थित छात्रों को नेत्र संबंधी जानकारी दी।

रोटरी क्लब मेरठ के सदस्य डॉक्टर संजय गुप्ता के द्वारा स्कूल की 1200 छात्रओं व शिक्षिकाओं का नेत्र जांच की गई व निशुल्क आई ड्रॉप व दवाइयां वितरित की गई। स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा रोटरी क्लब मेरठ द्वारा लगवाये RCM SINGER सिलाई सेंटर के बारे में जानकारी दी गई व रोटरी क्लब मेरठ के द्वारा किये गए कार्यों को सराहा।

रोटरी क्लब अध्यक्ष रो आकाश जैन द्वारा निर्धन छात्राओं को निशुल्क चश्मे दिलवाने के आश्वासन दिया गया।

सभा को सफल बनाने में डॉ संजय गुप्ता, Chandra Prakash RastogiVikas GuptaAnshu GoelManoj BajpaiKalpana BajpaiAdheer Kumar ManglikSunil Tyagi , Saral Madhav ए के गोयल Rahul Priyanka Mudgal

आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।।

आकाश जैन

अध्यक्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *