Teachers Day Celebration & Krishna Janmashtami Program

रोटरी क्लब मेरठ की सभा टीचर्स डे सेलिब्रेशन एवं कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के उपलक्ष में आयोजित की गई।

इस सभा में रोटरी क्लब मेरठ के अध्यक्ष रो Akash Jain द्वारा शिक्षकगणों को समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल कनोहर लाल पीजी कॉलेज डॉ Alka Chaudhary जी रही। कार्यक्रम का संचालन Sangeeta Jain व डॉ Shalini Tyagi द्वारा किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष रो आकाश जैन व सचिव रो सुनील त्यागी द्वारा डॉ युद्धवीर सिंह, डॉ अलका चौधरी, डॉ संजय गुप्ता, डॉ Ashok BendreYogesh KaranwalAloke SharmaPriyanka Singhal बिजेन्दर त्यागी, महेश मिश्र, रविचंद्रन, रविंद्र प्रकाश, डॉ Anamika SharmaAlpana Sharma अल्पना

डॉ साधना मित्तल, Kuusum BansalRenu KansalKalpana Bajpai ऋतु भार्गव, रुचि रस्तोगी , Varsha JainYogita KhatterRita AroraArchana BendreBindu GuptaNita Dhawan Khanna

लक्ष्मी सिंह, स्याल स्कूल प्रधानाचार्य सहित 35 शिक्षकगणों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में टीचर्स सम्मान समारोह के अतिरिक्त कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत गीत, लघु नाटिका आदि प्रस्तुत किए गए

Ujjawal Jain bhumika., Ekta SharmaNamendra Agarwal एकता कपिल,एकता गोयल, ऋतु अग्रवाल, Anshu Goel अनामिका, भूमिका , वानिया द्वारा दी गई प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

रो आकाश जैन

अध्यक्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *