30 नवंबर को Rotary Club Meerut में मण्डलाध्यक्ष रो० अशोक गुप्ता जी की 51 वी आधाकारिक यात्रा सायं 4 बजे आइएमए हाल बच्चा पार्क मेरठ पर सम्पन हुई। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रो० Akash Jain एवं सचिव रो० Sunil Tyagi ने उपस्थित सदस्यों व अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। क्लब असेंबली में बोर्ड के सदस्यों,सीनियर सदस्यो व डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारियों सहित 25 से अधिक सदस्यो को उपस्थिति रही। एजी आफिशियल विजिट द्वारा सभी दस्तावेजो की जांच कर संतोषजनक टिप्पणी दी। क्लब मीटिंग सायं 8 बजे पुनः प्रारम्भ की गई । अध्यक्ष रो० आकाश जैन द्वारा उपस्थित माननीय मण्डलाध्यक्ष रो० Ashok Gupta , एजी आफिशियल विजिट रो० Aditya Gupta , मुख्य सहायक मंडलाध्यक्ष रो० Vivek Garg , मंडल सचिव रो०रामबाबू, डीएलसीसी रो० Hemant Agarwal , एजी रो० Gurjeet Singh व अन्य क्लबो के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों का स्वागत किया गया। क्लब सचिव रो सुनील त्यागी द्वारा अब तक किये गए कार्यों का विस्तृत विवरण सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया। अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में क्लब की आगामी योजनओं को मंडलाध्यस को अवगत करवाया गया। रोटरी फाउंडेशन में पांच पीएचएफ/एमपीएचएफ, क्लब द्वारा 250 डालर, व रो० सुधीर मित्तल जी द्वारा 5000 डालर सहित,कुल 6800 यूएस डॉलर की राशि दा रोटरी फाउंडेशन ( टीआरएस) में दान दी गई। उल्लेखनीय है कि इस रोटरी वर्ष में पूर्व में भी क्लब द्वारा 6500 डालर रोटरी फाउंडेशन में दिए जा चुके हैं । मण्डलाध्यक्ष द्वारा दिये गए उद्बोधन को सभी सदस्यों ने ध्यानपूर्वक सुना व सराहा। समयबद्धता पुरस्कार के विजयता रो डॉ सतीश शर्मा व अन्न डॉ अनामिका शर्मा रहे। मण्डलाध्यक्ष आधाकारिक आगमन को अति सफल बनाने में क्लब के 29 पूर्व अध्यक्षों व सभी सदस्यों का आशातीत सहयोग प्राप्त हुआ।
रो आकाश जैन
अध्यक्ष
रोटरी क्लब मेरठ