Speaker Meeting By RCM

Rotary Club Meerut की स्पीकर मीटिंग दिनांक 18 जनवरी 2024 को चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित की गई। सभा के स्पीकर विद्वान डॉक्टर विशाल आर्य MD, FCCP (USA), चेस्ट स्पेशलिस्ट रहे वार्ता का विषय “वायु प्रदूषण और इसका हमारे फेफड़ों पर प्रभाव और आधुनिक युग की बीमारियों से बचाव के लिए हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जीवन शैली में बदलाव रहा” वार्ता अत्यंत ज्ञानवर्धक रही, सदस्यों ने वार्ताकार को ध्यान पूर्वक सुना और अपनी शंकाओं का समाधान भी प्राप्त किया। सभा में रोटरी 3100 के पूर्व मंडला अध्यक्ष रो० योगेश मोहन गुप्ता जी को RI President द्वारा RID 3132 में RI Representative हेतु नियुक्ति के लिए समान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया वार्ता सभा अत्यंत सफल रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *