दिनांक 8 अगस्त 2022 को रोटरी क्लब मेरठ की और से नन्दलाल सरस्वती शिशु मंदिर, राम नगर को 180 भारत के झंडे दिए गए अवं अध्यक्ष जी ने स्कूल से तिरंगा रैली को प्रारम्भ कराया ।
रोटरी क्लब मेरठ के प्रत्येक सदस्य के घर तिरंगा झंडा पहुंचाया गया अवं सभी से आग्रह किया की सभी दिनांक 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक अपने अपने घरो पर तिरंगा झंडा फहराए एवं एक सेल्फी व्हाटसएप ग्रुप पर सभी के साथ साझा करें। जिसमे अधिकतर सदस्यों की उत्सुकता देखने को मिली एवं फोटो प्राप्त हुई ।

