दिनांक 15 अगस्त 2022 को आभा मानव मंदिर, पंचवटी कॉलोनी, मवाना रोड, मेरठ के परिसर में भारत की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रोटरी क्लब मेरठ का झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे पी०डी०जी रो० अनिरुद्ध राय चौधरी जी आ०आई डाॅयरेक्टर 2023-25। अध्यक्ष रो० प्रतीक जैन ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत क्लब सदस्यों द्वारा करवाया। मुख्य अतिथि द्वारा 10 सिलाई मशीनों का सर्टिफिकेट अध्यक्ष रो० प्रतीक जैन व रो० प्रियंका सिंघल ए०आर०पी बेसिक शिक्षा, मेरठ को भेंट किया। रो० प्रियंका सिंघल ने बताया पांच मशीनें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिक्षितगढ़ व पांच मशीनें राली चौहान विद्यालय रजपुरा मेरठ में लगाई जाएँगी। अंत में अध्यक्ष रो० प्रतीक जैन ने मुख्य अतिथि,अन्य अतिथियों व रो० एस०सी गोविल को धन्यवाद दिया।

