दिनांक 25/08/2022 को रोटरी क्लब मेरठ के नेत्रदान मुहिम के तहत रो० रंजीत सिंह की अध्यक्षता में 21 नेत्रदान फॉर्म डॉ० आर० सी गुप्ता, प्रिंसिपल, मेरठ मेडिकल कॉलेज को सौंपे गए। इस उपलक्ष पर रो० विकास गोयल भी उपस्थित रहे। अध्यक्ष रो० प्रतीक जैन में बताया कि क्लब का लक्ष्य डेढ़ सौ फॉर्म जमा करने का है।