दिनांक 22 सितम्बर 2022 को रोटरी क्लब मेरठ ने IMA हॉल में एक शाम पूर्व अध्यक्षों के नाम की। क्लब द्वारा अपने सभी पूर्व अध्यक्षों को याद किया गया तथा उनको सम्मानित किया गया। सभी अध्यक्षों के कार्यकाल में उनके द्वारा पूरे किये गए मुख्य प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया गया। इसके साथ क्लब द्वारा Engineer’s Day भी सेलिब्रेट किया गया और क्लब में उपस्थित सभी Engineers को सम्मानित किया गया।
इसके बाद आने वाली सभाओ की जानकारी दी गई तथा अक्टूबर माह में होने वाली 2nd Foundation Intercity में सभी क्लब मेंबर्स से रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया गया।