Blood Donation

रक्तदान शिविर के साथ रोटरी क्लब मेरठ रोटरी डिस्ट्रक्ट 3100 के नए सत्र 2023-24 का आरंभ किया।। DG Ashok Gupta

रोटरी क्लब मेरठ एवं मेरठ ब्रांच ऑफ इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर अकाउंटेंट इंडिया के संयुक्त प्रयासों से रोटरी क्लब मेरठ के सदस्य,परिवारजनों एवं मित्रों के द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ सीए ऑफ इंडिया के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 2 जुलाई 2023 को किया गया Rotary Club Meerut के अध्यक्ष रोटेरियन Akash Jain ने कहा कि रक्तदान की कीमत तो वही जानता है जिसके किसी परिजन को तत्काल रक्त की आवश्यकता हो, रक्तदान से शरीर पर कोई दुष्ट प्रभाव नहीं पड़ता है और वह सबसे पुण्य कार्य है । क्लब सचिव रोटेरियन Sunil Tyagi ने कहा कि पूरा प्रयास होगा कि इस सत्र में जनहित से जुड़े प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सभा को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष रो० Manoj Bajpai व डॉ Vishal Sharma डॉ Anamika Sharma HOD LLRM , रो० Neeraj Kumar , रो० एस रविचंद्रन व वसंती रविचंद्रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रो० आकाश जैन

अध्यक्ष

रोटरी क्लब मेरठ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *