Rotary Club Meerut की सामुदायिक सेवा सभा आज दिनांक 15 अगस्त, 2023 को श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट मेरठ के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम व श्रीमती नीतू मुदगल अवार्ड्स सेरेमनी के रूप मे आयोजित की गई।
इस सभा में रो० संजय शर्मा अपनी बहन नीतू मुदगल जी की स्मृति में कक्षा में प्रथम आने वाली छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किये गए। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए व ध्वजारोहण किया गया। श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज प्रबंध कार्यकारणी सदस्यों व प्रधानाचार्य द्वारा रोटरी क्लब मेरठ के सभी उपस्थित सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया व RCM सिंगर सेंटर के लिए धन्यवाद दिया। अध्यक्ष रो Akash Jain ने स्कूल की छात्राओं के लिए फ्री नेत्र जाँच शिवर आयोजन का प्रस्ताव दिया।
सभा में निम्न सदस्य की सहभागिता रही- पूर्व अध्यक्ष रो० जे पी गुप्ता, Bhishmbar Kapoor , डॉ संजय गुप्ता, Namendra AgarwalPrateek Jain , रो० Sanjay SharmaSunil Tyagi एस रविचंद्रन, Moovi Rastogi alok Alowk Bansal , Saral Madhav , एनी वसंती रविचंद्रन।
रो आकाश जैन
अध्यक्ष