RCM Family Meet

Rotary Club Meerut द्वारा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, मेरठ में क्लब की पारिवारिक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक श्री Amit Agarwal व महानगर महापौर श्री Hari Kant Ahluwalia उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष रो० Akash Jain व सचिव रो० Sunil Tyagi ने दोनों अतिथियों को स्वागत किया। रो० Vikas Goel ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं आगंतुकों को रोटरी क्लब के उद्देश्य से अवगत कराया और बताया कि प्रत्येक सदस्य यहां पर सर्विस एबव सेल्फ “स्वयं से ऊपर सेवा” के संकल्प के साथ काम करता है। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा पूर्व में जनसेवा में किए गए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के बारे में बताया। विधायक अमित अग्रवाल जी ने कैंट क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और सरकार की जनउपयोगी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि सरकार हर व्यक्ति को ध्यान में रहकर रखकर सबको साथ लेकर सबके विकास के लिए काम कर रही है। महापौर हरिकांत जी ने मेरठ में स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष जोर देकर कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा की प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से सफाई हो जिससे लोग बीमारियों से मुक्त रह सके, नालों की नियमित सफाई हो एवं जल भराव की समस्या न हो।

इस अवसर पर दोनों आदरणीय को रोटरी क्लब मेरठ की मानद सदस्यता भी प्रदान की गई।

सितम्बर माह में आने वाले क्लब के सदस्यों के जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामना देकर सदस्यों को आकर्षक उपहार भेंट किए गए और सभी के मंगल के लिए प्रार्थना की गई। अंत में राष्ट्रीय गान के पश्चात सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। सभा को सफल बनाने में रो Saral MadhavAdheer Kumar ManglikPramod JainSushil Kumar , जे पी गुप्ता, Satish Chandra SharmaAshok Bendre , Ved PrakashAshok MalhotraNeeraj KumarPrateek JainAnkur Bansal कोणाल दीक्षित, CA Manoj Kumar Gupta रविचन्द्रन, Namendra Agarwal , Vishal SharmaAnkit AgarwalAloke SharmaAlowk BansalPritish Kumar Singh आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *