रोटरी क्लब मेरठ की सभा 12 अक्टूबर को आईएमए के सभागार में परिवारिक सभा के रूप में संपन्न हुई। सभा का आरंभ क्लब अध्यक्ष रो Akash Jain द्वारा उपस्तिथ सभी रोटेरियन का स्वागत का किया गया। वंदे मातरम का गायन रो Saral Madhav व Meena Madhav ने किया।
सभा में अभिव्यक्ति ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम झंकार प्रवाह का मंचन किया गया। नटराज के चरणों से उद्गम के पश्चात् विभिन्न ऐतिहासिक कालों से होते हुए करते हुए वर्तमान तक की नृत्य की यात्रा को अभिव्यक्ति की निर्देशिकाओं, रो Tripty MittalSangeeta JainKuusum Bansal व ऋतु गर्ग ने भावपूर्ण एवं सुंदर नृत्यवाली द्वारा प्रस्तुत किया। सभी कलाकारों की प्रस्तुति में उनकी मेहनत एवं समर्पण साफ दृष्टिगोचर था। सभा मे डिस्ट्रिक्ट द्वारा आयोजित अमृत काल प्रतियोगिता के अंतर्गत इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाये गए अदभुद कलाकृतिया को भी दर्शया गया ओर 15 बेस्ट पेंटिंग्स का चयन किया गया।
सभा मे क्लब डायरेक्टरी 22-23 का विमोचन पूर्व अध्यक्ष रो Prateek Jain व रो संजय मित्तल द्वारा मुख्य अतिथि से करवाया गया।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यस रो Hari Gupta एवं रो Nidhi Gupta का सानिध्य प्राप्त हुआ।
क्लब सचिव रो Sunil Tyagi ने क्लब की आने वाली सभाओ के बारे मे अवगत करवाया। अक्टूबर माह में आने वाले क्लब के सदस्यों के जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामना देकर सदस्यों को आकर्षक उपहार भेंट किए गए और सभी के मंगल के लिए प्रार्थना की गई। अंत में राष्ट्रीय गान के पश्चात सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। सभा को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सहयोग मिला ।
अध्यक्ष
आकाश जैन