Intimate Meet

Rotary Club Meerut की सभा 26 अक्टूबर को चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में अंतरंग सभा के रूप में संपन्न हुई। सभा का आरंभ क्लब अध्यक्ष रो आकाश जैन द्वारा उपस्तिथ सभी रोटेरियन का स्वागत का किया गया। वंदे मातरम का मधुर गायन रो Manoj BajpaiKalpana Bajpai द्वारा किया गया। सभा मे क्लब सचिव रो सुनील त्यागी द्वारा विगत तीन माह ( जुलाई, अगस्त व सितंबर) में की गई बोर्ड की कार्यवाही से अवगत करवाया। सभा की कार्यवाही में सहसचिव रो Adheer Kumar Manglik व क्लब ट्रेनर रो डॉ Ashok Bendreका सहयोग प्राप्त हुआ।

सभा के द्वितीय चरण में क्लब के सक्रिय सदस्य रो डॉ संगीता गोयल द्वारा घर पर औषिधि भंडारण व डॉक्टर परामर्श से पहले जरूर बाते विषयों पर संशिप्त में अत्यन्त उपयोगी एवम सार्थक जानकारी सदस्यो को दी। अतिथि का जीवन परिचय रो डॉ Aloke Sharma व आभार रो Bhishmbar Kapoor द्वारा प्रेषित किया गया।

समयबद्धता पुरस्कार रो संगीत गोयल व रो एस रविचंद्रन को मिला।

क्लब सचिव रो Sunil Tyagi ने क्लब की आने वाली दीपावली व मंडलाध्यस आधिकारिक यात्रा के बारे मे अवगत करवाया।

अंत में राष्ट्रीय गान के पश्चात सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। सभा को सफल बनाने में डॉ राजन गर्ग , रो मुकेश अरोरा,अभिषेक जैन,अमित अग्रवाल, प्रमोद जैन,प्रतीक जैन,आलोक बंसल,पंकज कंसल, तेजपाल गुप्ता,राजेश अग्रवाल,डॉ विशाल शर्मा,नमेंद अग्रवाल,अखिल कुमार,डॉ सतीश चंद शर्मा,शिव कुमार गर्ग व अन्य सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ।

अध्यक्ष

आकाश जैन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *