Community Service Program

नव वर्ष बुजुर्गों के संग

Rotary Club Meerut की सामुदायिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज की सभा श्री स्वामी सत्यानंद वृद्धाश्रम रजबन बाजार मेरठ में आयोजित की गई।

इस सभा मे सदस्यो द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे आश्रितों को नव वर्ष की शुभकामनाये प्रेषित की गई व उनको चाय, समोसा, नमकीन, बिस्कुट, रस, रेवड़ी , सूखे मेवे के पैकेट के साथ ओढ़ने को गरम शॉल प्रदान किये गए,सदस्यो ने वृद्धाश्रम में समय व्यतीत कर वृद्धजनों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रो० Sunil TyagiNeeraj KumarManoj BajpaiRenu KaranwalLata JainKalpana BajpaiUjjawal JainRashmi AgarwalShalini Tyagi , का सहयोग प्राप्त हुआ।।

रो० Akash Jain

अध्यक्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *