





रोटरी क्लब मेरठ द्वारा आज सी०बी० प्राइमरी स्कूल तोपखाना में जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस वितरण का कार्यक्रम किया गया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आकाश जैन ने बताया कि 170 बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान ज्योति कुमार सी०ई०ओ० मेरठ कैंट बोर्ड रहे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड मेरठ व रोटरी क्लब मेरठ के कोषाध्यक्ष रो डॉ Satish Chandra Sharma द्वारा किया गया उन्होंने बताया की रोटरी क्लब मेरठ के द्वारा वर्ष भर विभिन्न प्रकार की सामाजिक और परोपकारी गतिविधियां कराई जाती हैं, इनमें कन्याओं के लिए निःशुल्क कैंसर वैक्सीनेशन, रक्तदान शिविर,साफ पानी, पौधारोपण, जरूरतमंदों के लिए भोजन कपड़े व बच्चों के लिए शिक्षा प्रमुख है। क्लब सचिन रो० सुनील त्यागी ने कहा क्लब सदस्यों के सहयोग से सभी बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया है व रोटरी क्लब मेरठ के सभी सदस्यों के अंदर मानवता भारी है जिस कारण वे सभी की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। प्रधानाचार्य द्वारा रोटरी क्लब मेरठ द्वारा करवाये जा रहे कार्यो की सराहना की।