Free Health Checkup Camp

आज Rotary Club Meerut एवं मेरठ बार एसोसिएशन मेरठ के द्वारा बार एसोसिएशन मेरठ के सभागार मे अधिवक्ताओं के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन रोटरी क्लब मेरठ द्वारा जेपी हॉस्पिटल नोएडा के वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा करवाया गया। कैम्प में ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई, हृदय रोग विशेषज्ञ व सामान्य जांच के साथ महिला विशेषज्ञ भी मौजूद थी। कैंप का उद्घाटन रोटरी क्लब मेरठ के अध्यक्ष रो० Akash Jain व मेरठ बार एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष अधिवक्ता रोहिताश्व कुमार अग्रवाल व महामंत्री Amit Dixit द्वारा उपस्थित डॉक्टरों को का स्वागत कर किया गया। प्रोग्राम चेयरमैन संजय शर्मा व अवकाश जैन अधिवक्ता रहे। कैम्प में तकरीबन 300 अधिवक्ताओं की जांच की गई। सभा को सफल बनने में रो Manoj BajpaiNeeraj KumarSunil TyagiAdheer Kumar ManglikAjay Kumar Kamal Bhargava Mayank KapilNitin GoelAvkash JainSahansarpal Sharma

का सहयोग प्राप्त हुआ।

आकाश जैन

अध्यक्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *