Club Assembly

Rotary Club Meerut की क्लब असेंबली दिनांक 10 जुलाई 23 को मोदी सभागार बॉम्बे बाजार मेरठ में संपन्न हुई यह क्लब की प्रथम क्लब असेंबली क्लोज मीट थी जिसमें कोषाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष रो० डॉ सतीश चंद शर्मा ने रोटरी वर्ष 2023 -24 हेतु क्लब का प्रस्तावित बजट सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया प्रस्तावित बजट आकलन के बाद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया अध्यक्ष रो आकाश जैन व सचिव रो सुनील कुमार त्यागी ने कोषाध्यक्ष रो डॉ सतीश चंद शर्मा व क्लब के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया तत्पश्चात महिला संयोजिका उज्जवल जैन व रितु त्यागी ने सभी सदस्यों को तंबोला वह अन्य गेम खिलाए सभी सदस्यों ने गेम्स वह तंबोला का भरपूर आनंद लिया । तंबोला के विजेता बी एल कपूर, नीरज कुमार, नमेंद अग्रवाल, वर्षा जैन, अल्पना शर्मा व रेणु कंसल रहे। अन्य गेम में रो अजय कुमार, डॉ अशोक बेंद्रे, विकास गुप्ता, रेणु कंसल व वासंती रविचंद्रन ने भाग लिया। सभा मे रो अनंत सिंघल को 75वे जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई । रो सरल माधव ने अवगत कराया कि शिवाजी सेवा संस्थान मैं कावडयो के लिए सेवा शिवर रोटरी क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है। अंत मे सभी का आभार प्रकट किया वह व राष्ट्रीय गान के बाद सभा समाप्ति की घोषणा की।सभा को सफल बनाने में रो अजय कुमार, संजय मित्तल, प्रतीक जैन, डॉ विशाल शर्मा ,अनिल अग्रवाल, रविचंद्रन, अखिल कुमार, अधीरमंगलिक, मनोज बाजपेयी, पंकज कंसल ,जेपी गुप्ता ,मुकेश अरोरा, डॉ आलोक शर्मा, शिव कुमार गर्ग,मनोज सिंघल, तृप्ति मित्तल व अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रो Akash Jain

अध्यक्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *