Rotary Club Meerut द्वारा दिनांक 28 जुलाई को लाला रामानुज दयाल वैश्य बालिका सदन, शिवाजी रोड, मेरठ में निवासरत बालिकाओं के लिए इंडोर गेम सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन मुख्य न्यायाधीश हाई कोर्ट इलाहाबाद के इस सम्बन्ध दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे रोटरी क्लब मेरठ के सहयोग से सम्पन्न किया गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रजत सिंह जैन, जिला जज मेरठ तथा विशिष्ट अतिथि श्री दीपक मीणा, जिलाधिकरी मेरठ, मुख्य विकास अधिकारी मेरठ श्री शशांक चौधरी, श्री हरिराम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रहे।
रोटरी क्लब मेरठ अध्यक्ष रो० Akash Jain ने सभी का स्वागत पुष्प दे कर किया। वन्देमात्रम् गीत से सभा प्रारम्भ की गयी। रोटरी इन्टरनेशनल एवं रोटरी क्लब मेरठ का परिचय एड० पीपी रो० Manoj Bajpai ने दिया। इस प्रोजेक्ट के संयोजक एड०रो० Sanjay Sharma थे। संस्था को रोटरी क्लब मेरठ द्वारा टेबल टेनिस टेबल, कैरमबोर्ड, चेस, व अन्य इंडोर गेम्स भेट दिए गए। जिला जज महोदय ने अपने उदबोधन मे रोटरी द्वारा समाज के हित मे किये जा रहे लोकहित के कार्यों की प्रसंशा की।.उन्होंने अवगत कराया कि न्यायिक सेवा मे आने से पूर्व वो भी रोटरी से जुड़े रहे है। जिला मजिस्ट्रेट DM Meerut महोदय ने अपने उदबोधन मे बताया कि आज के असली अतिथि यहाँ रहने वाले बच्चे है और हम सभी को , सभी सेवा संस्थाओं को उनकी अच्छी परवरिश मे अधिक से अधिक तन, मन व धन से सहयोग करना चाहिए। सचिव Sunil Tyagi द्वारा बच्चों को खाने के सुस्वादु पैकेट भी क्लब द्वारा दिये गए। पीपी रो०डॉ Vishal Sharma द्वारा सभी अथितियों एवं उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रो० Ajay Kumar संजय मित्तल, Nitin GoelNeeraj KumarPankaj KansalSushil KumarManoj Kumar Jain , Nimit Jain , के जी अग्रवाल, Mayank Kapil , Kunal DixitPrateek JainAloke Sharma , रो रविचन्द्रन व एन वासन्ती, एन Kuusum Bansal , एन Renu Kansal Goel Nitin आदि का योगदान रह। कार्यक्रम राष्टीय गान के पश्चात समाप्त हुआ। ..
रो० आकाश जैन
अध्यक्ष








