




Rotary Club Meerut की अतिविशिष्ट सभा Health Awareness Session सभा के रूप में दिनांक 9 दिसंबर को चेंबर ऑफ कॉमर्स मेरठ में आयोजित की गई। सभा के मुख्य अतिथि वार्ताकार डॉक्टर के आर वासुदेवन डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ लीवर ट्रांसप्लांट एंड सर्जिकल गैस्ट्रोलोगिस्ट व डॉक्टर अभिषेक गुलया एसोसिएट डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ रेडिएशन ऑंकोलॉजी रहे।
दोनों डॉ देश के प्रसिद्ध अस्पताल Jaypee Hospital नोएडा में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है। वार्ताकार डॉक्टर के आर वासुदेवन व डॉक्टर अभिषेक गुलिया के द्वारा उपस्थित सदस्य गणों को लिवर ट्रांसप्लांट व कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया, व उनकी शंकाओं का समाधान किया।
रो Akash Jain
अध्यक्ष