




21 दिसम्बर को Rotary Club Meerut की अंतरंग सभा चुनावी सभा का आयोजन आई एम ए के सभागार में किया गया। सभा की विधिवत शुरुआत के पश्चात अध्यक्ष रो० Akash Jain ने सभी का स्वागत किया, वंदेमातरम का गायन रो रविचंद्रन व बसंती रविचंद्रन द्वारा किया गया। चुनावी कार्रवाई को संपन्न करते हुए चुनाव अधिकारी रो० Manoj Kumar Jain ने बताया कि इस वर्ष अतिरिक्त नॉमिनेशन प्राप्त नहीं हुए हैं इसलिए सभी प्रत्याशी निर्विरोध विजय घोषित किए जाते हैं। इसके पश्चात अध्यक्ष जी ने आने वाले अध्यक्ष रो Neeraj Kumar को वर्ष 24 25 के लिए अपना विजन रखने के लिए आमंत्रित किया,अपने संबोधन में अध्यक्ष मनोनीत ने सर्वप्रथम चुनाव अधिकारी रोटरी मनोज जैन जी को निर्विरोध चुनाव संपन्न होने पर धन्यवाद दिया,व कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और कार्यक्रमों की सहभागिता पर जोर रहेगा। इसके पश्चात 2024-25 की कार्यकारिणी का परिचय भी सभी से करवाया। सभी कार्यकारिणी सदस्यों को माला पहनकर सम्मानित किया गया। सभा की कार्रवाई को आगे बढ़ते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा और Renu Kansal व Kuusum Bansal को मनोरंजन गेम खिलाने के लिए आमंत्रित किया आप दोनों ने बहुत ही मनोरंजन गेम का आयोजन किया जिसमें सभी ने खूब आनंद लिया। अध्यक्ष व सचिव द्वारा महा दिसंबर में पढ़ने वाले जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ मानने वाले सदस्य को उपहार व शुभकामनाएं प्रेषित की गई। सचिन रो सुनील त्यागी द्वारा आने वाली सभाओं की जानकारी दी गई राष्ट्रीय गान के बाद सभा समाप्त की गई सभा प्रसाद सभी ने रात्रि भोज का आनंद लिया। सभा मे रो Manoj Bajpai को PHF+2 का पिन लगा कर समानित किया गया व रो Ankit Agarwal को भी UP Architech Association का अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया गया